०३ मे २०२२
Home
Unlabelled
मुस्लिम समुदाय ने ईदुल फितर मनाई धूमधाम से
मुस्लिम समुदाय ने ईदुल फितर मनाई धूमधाम से
रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर
उदयपुर । 2 साल कोरोना की वजह से घरों में ही ईद की नमाज़ अदा की जा रही थी उदयपुर में मुख्य नमाज़ चेतक पलटन मस्ज़िद पर की गई मस्ज़िद के इमाम मुर्तजा रिज़वी ने ईद की नमाज़ पढ़ाई लोगो मे इतना उत्साह था कि मस्ज़िद परिसर में सुबह 7 बज़े ही जगह पूरी भर चुकी थी ।
मस्जिद कमेटी ने बेहतरीन इंतज़ाम किया नमाज़ के बाद ज़िला कलेक्टर साहब , ADM सिटी Ad . SP साहब का पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया । इस मौके पर मुस्लिम महासंघ की तरफ से भी इस्तक़बाल किया गया इस मौके पर मस्जिद कमेटी के रियाज़ हुसैन मुहमद हनीफ़ बशीर खान, इज़हार हुसैन, ज़ुबैर खान , मुस्लिम महासंघ के हाजी मोहम्मद बख्श, हनीफ़ खान ,शादाब खा माज़िद खान मोहसिन खान, असलम खा आदि मौजूद थे ।
खबरबात
भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचार संहितेचे आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास आमच्या वेब माध्यमचे तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल.
- प्रकाशक
ईमेल [email protected]
[email protected]
