०३ एप्रिल २०२२
Home
चंद्रपूर
महाराष्ट्र
chandrapur
आसमान से गिरते सॅटेलाईट स्पेसक्राफ्ट के चंद्रपूर के विविध जगहो पर मिल रहे अवशेष
आसमान से गिरते सॅटेलाईट स्पेसक्राफ्ट के चंद्रपूर के विविध जगहो पर मिल रहे अवशेष
देश के कही हिस्से मे शनिवार कि शाम करीब ८ बजे आसमान में चमकती रहस्यमय रोशनी की एक कतार ने लोगों को अचरज में डाल दिया. शाम ८ बजे से कुछ देर पहले यह रोशनी आसमान में दिखाई दी.कुछ वक्त बाद ऊस चमकते रोशनी का खुलासा हुवा,महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिल्हे के सिंदेवाही तालुकाकें लाडबोरी गाव मे चमचमती रोशनी के साथ नीचे आने वाले अवशेष मिले.
जो कि स्पेसक्राफ्ट के अवशेष होणे कि आशंका जताई जा रही है. आसमान से आग के गोल के साथ एक ८ से १० फिट कि रिंग जमीन पर गिरी और उसका स्फोट हो कर बूज गई.इसे देखणे के लिये ग्रामीण बडी संख्या मे जूट गये थे, तो दुसरी सुबह सिंदेवाही से नजदिक पवनपार गाव के जंगल मे महुआ (मोहफूल) (देशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले महुआ) जूटाने गये लोगो को "स्पेसबॉल" मिला.
जो कि रॉकेट मे इंधन संग्रहण के लिये काम मे लाया जाता है. और ईसका दुसरा उपयोग ब्लो-डाउन या दबाव विनियमित मोड में संचालन के लिए अंतरिक्ष योग्य हाइड्राज़िन प्रणोदक टैंकों का उपयोग किया जाता है. 58 लीटर से लेकर 177 लीटर क्षमता तक के टाइटेनियम हाइड्राज़िन टैंकों को स्पेसक्राफ्ट मे लागाया जा सकता है.
इन दोनोमेसे यह स्पेसबॉल किस काम के लिये उपयोग मे लाया जाता है इसका अंदाज लगाना फिलहाल मुश्किल है.अभ्यासको के परीक्षण के बाद हि इसका पत्ता लग शकता है. लोगोने इस टॅंक को हात मे पकड कर फोटो भी खिचे.रात मे इस स्पेसक्राफ्ट के अवशेष जमीन पर गिरे थे इसके बाद वह जिल्हे के अलग अलग जगह पे देखणे मिले. इस अंदाज से जिल्हे के और इलाको मे यह अवशेष बिखरे पडे होणे कि आशंका जाताई जा रही है.
Tags
# चंद्रपूर
# महाराष्ट्र
# chandrapur

About खबरबात
chandrapur
चंद्रपूर, नागपूर
चंद्रपूर,
महाराष्ट्र,
chandrapur
खबरबात
भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचार संहितेचे आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास आमच्या वेब माध्यमचे तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल.
- प्रकाशक
ईमेल [email protected]
[email protected]
