Top News

भव्य पूजापाठ आणि रॅलीतून अयोध्येला जाणार चंद्रपूरचा लाकूड

अयोध्येतील राम मंदिर उत्तर प्रदेशातील अयोध्येतील राम मंदिराच्या (Ram Temple) उभारणीत वापरलेले सागवान लाकूड (Teak Wood) महाराष्ट्रात...

ads

शुक्रवार, फेब्रुवारी १८, २०२२

कोल इंडिया को मिला ‘भारत की सबसे भरोसेमंद पब्लिक सेक्टर कंपनी’ का अवॉर्ड





भरत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड wcl को ‘भारत की सबसे भरोसेमंद पब्लिक सेक्टर कंपनी’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इंडस्ट्री चेंबर “एसोचैम” द्वारा कोलकाता में आयोजित “एनर्जी मीट एवं एक्सिलेंस अवॉर्ड” समारोह में कोल इंडिया को यह सम्मान हासिल हुआ। कंपनी को यह सम्मान ऐसे वक्त में मिला है जब पिछले कुछ महीनों में कोल इंडिया ने बिजली क्षेत्र के लिए कोयले की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन एवं सप्लाई में काफी बढ़ोतरी कर देश में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी है।



 

पिछले कुछ महीनों में विदेश में कोयले की कीमतों में काफी बढ़ोतरी के मद्देनजर आयातित कोयले coal पर आधारित बिजली घरों ने कोयले के आयात में काफी कमी कर दी, जिससे कोयले की घरेलू मांग में अचानक काफी बढ़ोतरी हुई। साथ ही, इस वर्ष देश के कोयला उत्पादक क्षेत्रों में लंबे मॉनसून की वजह से भी कोयले के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा। इसी बीचकोविड के बाद इकॉनमी के पटरी पर आने से उद्योग धंधों की रफ्तार तेज हुई और बिजली की मांग में काफी इजाफा हुआ। इन तमाम कठिनाइयों के बीच कोल इंडिया ने लगातार कार्य करते हुए अपने कोयला उत्पादन एवं सप्लाई में काफी बढ़ोतरी की और देश में बिजली बनाए जाने के लिए आवश्यक कोयले की कमी नहीं होने दी।

 

गौरतलब है कि जानीमानी संस्था स्टार्ट-अप लेंस ने जनवरी, 2022 में जारी “भारत के टॉप 40 सीईओ” की लिस्ट में कोल इंडिया चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल का नाम शामिल किया था। पिछले ही महीने, कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) श्री विनय रंजन का नाम फोर्ब्स इंडिया की “इंडियाज 100 ग्रेट पीपल मैनेजर्स, 2021’ की लिस्ट में शामिल किया गया था। 


Coal India won the award for 'India's Most Trusted Public Sector Company'

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.