Top News

Civil20 India Inception Meet starts at Nagpur

  The future belongs not to single entities but to those who cooperate and mingle and everyone must obey the universal law of inclusion: Cha...

ads

गुरुवार, ऑक्टोबर २१, २०२१

पुरानी कलेक्ट्री राजसमंद में बहुजन समाज पार्टी वा भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया।

 रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर



राजसमंद। पुरानी कलेक्ट्री राजसमंद बहुजन समाज पार्टी व बीटीपी पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया वह आम सभा रखी गई पुरानी कलेक्ट्री के बाहर से रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर महोदय को राजसमंद को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि Sc st obc के साथ हो रहे अत्याचार बलात्कार को रोकने के लिए रोक लगाने के लिए एससी एसटी प्रकरण दर्ज होने के भी दोषियों को अभी तक पकड़ा नहीं है कोई कार्यवाही नहीं हुई उनको तुरंत पकड़ा जाए कार्यवाही की आए दिन आदिवासियों दलितों पर हो रहे अत्याचार राजस्थान सरकार वा पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाया युवाओं ने कई प्रकार के नारे लगाए बहुजन समाज पार्टी  भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) द्वारा आदिवासी दलित बहुजन के सामाजिक संगठनों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया जिसमें मेवाड़ आदिवासी भील समाज संस्थान राजसमंद भीम सेना राजसमंद सीआईडी संगठन राजसमंद बीटीटीएस राजसमंद राणा पूंजा संगठन भीम देवगढ़ और भी संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता युवा समाज के लोग थे भारतीय ट्राइबल पार्टी के जिला अध्यक्ष रोशन लाल जी  आदिवासी बीटीपी उदयपुर के जिला अध्यक्ष हीरालालजी वा बीटीपी के सुख संपत जी बागड़ी  कल्पेश जी मनात उदयपुर बीटीपी के और भी सक्रिय कार्यकर्ता थे भीम सेना के जिला अध्यक्ष घनश्याम जी सालवी वा कार्यकर्ता मौजूद थे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा महासचिव जगदीश चंद्र पाल मेवाड़ आदिवासी भील समाज संस्थान राजसमंद के युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल भील पिपली अहिरान, समाज के प्रताप जी महाराज महेंद्र हुडाराम जी और भी बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे सीआईडी संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश जी बीटीटीएस के जिलाध्यक्ष वनेश जी बीटीपी पार्टी के जिला उपाअध्यक्ष डालू राम जी भीम देवगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हुकमाराम जी b.t.t.s देवगढ़ तहसील अध्यक्ष प्रकाश जी मंदारिया बीटीपी के चारभुजा तहसील अध्यक्ष फतेह लाल जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे हजारों की संख्या में समाज के लोग कार्यकर्ता महिलाएं माता बहने  युवा साथी भाई उपस्थित थे।

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.