२५ जून २०२१
आम आदमी लगातार महंगाई से टूटता जा रहा है #pawankumarprajapati
आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चोमू के विधायक प्रत्याशी रहे एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा जिस प्रकार से आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं आम आदमी का वाहन चलाना दुबर हो गया है जिस प्रकार से केंद्र सरकार आए दिन लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है शायद भारत की जनता के ऊपर किसी प्रकार की दया भाव नहीं है यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन करके शायद उसकी भरपाई पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर के करना चाहती है जिस प्रकार से आम आदमी लगातार महंगाई से टूटता जा रहा है परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है ऐसे में भारत की जनता कैसे खुश रह सकती है केंद्र सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम वापस घटा करके भारत की जनता को राहत प्रदान कर करें
खबरबात
भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचार संहितेचे आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास आमच्या वेब माध्यमचे तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल.
- प्रकाशक
ईमेल -kha[email protected]
[email protected]
