२९ जून २०२१
पप्पू लाल कीर बने मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष।
राजसमंद। मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर कीर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विस्तार करते हुए राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार सुभाष कश्यप एवं मुख्य राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार एकलव्य की अनुशंसा पर आज कई नियुक्तियां दी। फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव राकेश चौहान ने राजसमंद जिला अध्यक्ष पद पर पप्पू लाल कीर नैनपुरिया, नमाना को नियुक्त किया गया । पप्पू लाल कीर ने ग्राम पंचायत नमाना के अनेक पात्र परिवारों के खाद्य सुरक्षा में नि:शुल्क नाम जुड़वाएं। एवं उन्हें राशन दिलवाया। कोविड-19 के समय गरीब असहाय लोगों की मदद की।
यह एनजीओ गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नई जागृति लाने के लिए काम करेगा । गरीब बेसहारा व्यक्तियों को क्षेत्र में फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग करके मदद की जाएगी साथ ही गरीब बच्चो , बालिका शिक्षा पर जोर दिया जायेगा पशु पक्षियों एवं वन्य प्राणियों के लिए सहयोग किया जाएगा । प्रकृति के लिए पानी बचाव व पेड़ पौधे लगाकर क्षेत्र में हरियालो राजस्थान अभियान का शुभारंभ करके जगह जगह सैकड़ों पौधा लगाने का संकल्प लिया है । इस फाउंडेशन के माध्यम से जनहित के कार्य किया जाएगा ।
खबरबात
भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचार संहितेचे आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास आमच्या वेब माध्यमचे तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल.
- प्रकाशक
ईमेल [email protected]
[email protected]
