राजसमंद। पंचायत समिति खमनोर वार्ड नंबर 14 नैनपुरिया,मानपुरा,उठारडा, बिजनौल ग्राम पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू लाल कीर निवासी नैनपुरीया ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। कहीं राजनीतिक लोगों ने कीर पर फार्म उठाने के लिए दबाव बनाया । यहां तक की उनका फार्म उठाने के लिए उनको धमकी भी दी गई। कुछ लोगों ने तो उसके पास फार्म उठाने के लिए पैसे देने के लिए भी पहुंच गए। लेकिन पप्पू लाल कीर ने अपना फार्म वापस नहीं लिया। पप्पू लाल कीर ने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं तो एक गरीब किसान का पुत्र हूं। वार्ड नंबर 14 के प्रत्येक नागरिक चुनाव लड़ रहा है ।
११ नोव्हेंबर २०२०
पप्पू लाल कीर ने अपना नाम वापस नहीं लिया।
खबरबात
काव्यशिल्प डिजिटल मीडियाने खबरबात वेबमाध्यमची निर्मिती केली आहे. गावापासून जगापर्यंतची क्षणोक्षणीची खबरबात अशी टॅगलाईन असून, सर्वच क्षेत्रातील बातम्या देण्याचा प्रयत्न आहे.
ई- मेल - khabarbat1@gmail.com