नागपूर/
21 मार्च 2020 कोरोना संकट में पीआरएसआई की विनम्र पहल पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) नागपुर चैप्टर ने कोरोना वायरस के वर्तमान संकट के दौरान एक विनम्र पहल की है। पीआरएसआई ने विदेश में रहने वाले नागपुर के नागरिकों से अपील की है कि वे लोग भारत से बाहर हैं और कोरोना वायरस के कारण यदि उनका स्वदेश आना संभव नहीं है तथा उनके कोई बुज़ुर्ग स्वजन संतरा नगरी , नागपुर में रहते हों और उन्हें किसी मदद की ज़रूरत हो तो पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफइंडिया , नागपुर चैप्टर Public Relations Society of India (PRSI) Nagpur Chapter यहां नागपुर में उनके बुज़ुर्ग/ वरिष्ठ स्वजनों की मदद कर सकता है। वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए पीआरएसआई के निम्नलिखित पदाधिकारियों से उनके व्हाट्सएप नम्बर पर एस पी सिंह -9422803922 यशवंत मोहिते-9421717247 शोभा धनवटे- 9823183027 एम एम देशमुख - 9423104941 मनोज कुमार- 8275742727 तथा कविता टीबड़ीवाल से 9373108044 सम्पर्क किया जा सकता है।२१ मार्च २०२०
Home
mahanirmiti
wadi Nagpur
(PRSI) Nagpur Chapter नागपुर में उनके बुज़ुर्ग/ वरिष्ठ स्वजनों की करेंगा मदत
(PRSI) Nagpur Chapter नागपुर में उनके बुज़ुर्ग/ वरिष्ठ स्वजनों की करेंगा मदत
Tags
# mahanirmiti
# wadi Nagpur

About खबरबात
wadi Nagpur
चंद्रपूर, नागपूर
mahanirmiti,
wadi Nagpur
खबरबात
काव्यशिल्प डिजिटल मीडियाने खबरबात वेबमाध्यमची निर्मिती केली आहे. गावापासून जगापर्यंतची क्षणोक्षणीची खबरबात अशी टॅगलाईन असून, सर्वच क्षेत्रातील बातम्या देण्याचा प्रयत्न आहे.
ई- मेल - khabarbat1@gmail.com